शब्बीर अहमद
बुलन्दशहर। रविवार दोपहर से लापता फूफा भतीजे की चाकुओ से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। दोनों के शव सोमवार की देर शाम बुलन्दशहर के ट्रांसपोर्ट नगर में गंग नहर के पास से बरामद किये गये। परिजनों के अनुसार दोनों कल से बुलन्दशहर के ट्रांसपोर्ट नगर से लापता थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के मौहल्ला ब्रहमनपुरी निवासी राजीव गर्ग आरटीओ आफिस के पास जन सुविधा केन्द्र चलाते थे। राजीव गर्ग कल सराय बलिहारान निवासी अपने फूफा सुधीर गर्ग के साथ स्कूटी से ट्रांसपोर्ट नगर के लिये निकले थे। लेकिन देर रात घर ना पहुंचने पर उनके परिजनों ने पुलिस को उनकी गुमशुदा होने की सूचना दी। वहीं मृतक राजीव के पुत्र अपने पिता को तलाश करने ट्रांसपोर्ट नगर भी पहुंचे पर वहां उन्हे कोई जानकारी नही मिल सकी। जिसके बाद मृतक राजीव के पुत्र ने एसएसपी से अपने पिता व उनके फूफा को तलाशने की गुहार लगायी। जिस पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर गंगनहर की पटरी के पास से देर शाम सात बजे राजीव कुमार का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव वहां से करीब दो सौ मीटर दूर बरामद हुआ है। दोनों को शवों को चाकूओं से बुरी तरह गोदकर हत्या की गयी है। एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात के अड़ौली नहर के पास दो शव बरामद हुए हैं। दोनों रिश्ते में फूफा भतीजे लगते हैं। हत्याकांड को खोलने के लिये टीमें गठित की गयी हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।
सम्भावित कडाके की ठंड के मद्दे नज़र जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने चेताया मुजफ्फरनगर। जिले…
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पुलिस ने एक साइको दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने…
UP : रुद्र रिजॉर्ट अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की एक…
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला व ब्लॉक कमेटी की बैठक हुई संपन्न सचिन राठी बने…
https://x.com/TrueStoryUP/status/1870812227458019357?t=Xwjm1LVv33oy9K5KW5HSoA&s=19 UP के जनपद मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चरथावल थाना…
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार नरविजय यादव की नवीनतम पुस्तक "रॉक सॉलिड विलपॉवर" को…