–हिंदी के विख्यात कवि और लाडले गीतकार स्व. डॉ.कुंवर बेचैन को समर्पित होगा हयात का स्टार सेशन
-दुनिया भर से 500 शायर भाग लेंगे 132 घंटे के ऑनलाइन मुशायरे में
-कई फिल्मी हस्तियों के साथ इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में होगा दर्ज आयोजन
मुज़फ्फरनगर। आगामी आठ जून से बारह जून तक 132 घन्टे तक चलने वाले ऑनलाइन मुशायरे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुनिया भर से करीब 500 उर्दू और हिंदी शायर एक साथ “हयात” नामक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन में मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध शायर तहसीन कमर असारवी 10 जून को 11 से 3 बजे हिंदी के विख्यात कवि और लाडले गीतकार स्व. डॉ.कुंवर बेचैन को समर्पित अंतरराष्ट्रीय मुशायरा-कवि सम्मेलन में भाग लेंगे। यह आयोजन इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। युवा शायर तारीफ नियाज़ी के संयोजन में आयोजित होने वाले इस आयोजन में आठ से 12 जून तक प्रतिदिन पांच सेशन होंगे। 11 जून रात नौ बजे खतौली(मुजफ्फरनगर) के आलमी शोहरत याफ्ता शायर और मुमताज़ नाज़िम ए-मुशायरा रियाज़ साग़र की निज़ामत में एक अंतरराष्ट्रीय मुशायरा-कवि सम्मेलन होगा। जिसमें नामवर शोरा-ए-कराम के साथ शिरकत करेंगे, उनमें शायर ए खलीज जलील निज़ामी दोहा क़तर, आबिद रशीद शिकागो (यूएसए), तुफैल अहमद ओमान, डॉ. साकिब हारूनी नेपाल, प्रगीत कुंवर व डॉ. भावना कुंवर आस्ट्रेलिया, परवेज मोहतरमा समीरा अज़ीज़ जद्दा समेत भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई मशहूर शोरा और कविगण शामिल हैं। इसके अलावा शाहिद मिर्ज़ा को तीसरे दिन यानी 10 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होने वाले सत्र की निज़ामत की ज़िम्मेदारी भी आयोजन समिति ने दी है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बॉलीवुड के मशहूर और मारुफ़ क्रिएटिव डायरेक्टर आरिफ़ अहमद, उनकी ब्रांडिंग और एसोसिएशन ने इस कार्यक्रम को एक नया रंग दे दिया है। इस आयोजन में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में मुशायरों के मंचों के बड़े नामों में मुख्य रूप से अब्बास ताबिश, फ़रहत एहसास, ताहिर फ़राज़, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, पॉपुलर मेरठी, शहपर रसूल, मंसूर उस्मानी, अकील नोमानी, मंज़र भोपाली, सागर त्रिपाठी, अफ़ज़ल मंगलोरी, हसीब सौज़, मोइन शादाब, मलिकज़ादा जावेद, रियाज़ सागर व डॉक्टर तनवीर गौहर व अनेक नामवर शायर शामिल होंगे।
सम्भावित कडाके की ठंड के मद्दे नज़र जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने चेताया मुजफ्फरनगर। जिले…
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पुलिस ने एक साइको दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने…
UP : रुद्र रिजॉर्ट अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की एक…
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला व ब्लॉक कमेटी की बैठक हुई संपन्न सचिन राठी बने…
https://x.com/TrueStoryUP/status/1870812227458019357?t=Xwjm1LVv33oy9K5KW5HSoA&s=19 UP के जनपद मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चरथावल थाना…
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार नरविजय यादव की नवीनतम पुस्तक "रॉक सॉलिड विलपॉवर" को…