मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों की सूझ बूझ के चलते जिले का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम हुई। शिव मंदिर में मांस फेंके जाने के मामले में पुलिस ने 2 युवकों व उनकी पत्नियों को गिरफ़्तार कर लिया।जिन्होंने भरी पंचायत में अपनी गलती मानी। मगर पंच माफी देने को राजी नही हुए। इसके बाद पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियो को जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जौला स्थित शिव मंदिर में गत दिवस कुछ लोगो द्वारा मांस फेकने की बात सामने आई थी। इस मामले में बुढाना कोतवाली पर राकेश व उसके परिवार की महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पूरा मामला खुल गया। यह साजिश माहौल खराब करने के उद्देश्य से रची गई थी।
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक बुढाना संजीव कुमार द्वारा गठित थाना बुढाना पुलिस द्वारा 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके नाम राकेश पुत्र गंगाराम,राजेश पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम जौला,कुसुम पत्नि राजेश व अनारकली पत्नि राकेश निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना बताये गए।
गिरफ्तार का स्थान ग्राम जौला बताया गया है। यह गिरफ्तारी दोपहर डेढ़ बजे बताई गई।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि. अनिल कुमार, विकास कुमार, इरफान आदि शामिल रहे। इनके विरुद्ध मंदिर कमेटी ने धारा 295 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इधर गाँव मे सवेरे से ही इस मामले को लेकर तनातनी चल रही थी। खुद ग्रामीण भी आरोपियो को माफी देने को तैयार नही हुए। जिसके बाद पुलिस को गिरफ्तारी करने की सहमति दी गई। इसी के साथ चारो की गिरफ्तारी दर्शाई गई। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से चारो को जेल भेजा गया है।
बुढाना से गौरव पंवार की रिपोर्ट
सम्भावित कडाके की ठंड के मद्दे नज़र जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने चेताया मुजफ्फरनगर। जिले…
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से पुलिस ने एक साइको दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने…
UP : रुद्र रिजॉर्ट अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की एक…
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला व ब्लॉक कमेटी की बैठक हुई संपन्न सचिन राठी बने…
https://x.com/TrueStoryUP/status/1870812227458019357?t=Xwjm1LVv33oy9K5KW5HSoA&s=19 UP के जनपद मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चरथावल थाना…
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार नरविजय यादव की नवीनतम पुस्तक "रॉक सॉलिड विलपॉवर" को…