जमीनी रंजिश मे बुजुर्ग को गाडी से कुचला.. फिर पीटकर कर दिया अधमरा
#Meerut #UttarPradesh
जमीनी रंजिश मे बुजुर्ग को गाडी से कुचला.. फिर पीटकर कर दिया अधमरा.. पीड़ित परिवार का आरोप :- पुलिस हादसा बताकर टाल रही https://t.co/xO9zITMeh7 pic.twitter.com/At7OVrGPlE— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 9, 2024
UP : जिला मेरठ के गांव साधना इनायतपुर मे बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हुआ है। 65 वर्षीय हाफ़िज़ खलीक पर गांव नंगला सलेमपुर के कुछ दबंगों ने उस समय जान लेवा हमला करदिया जब वो सुबह सवेरे बाइक से अपने खेतों पर काम करने जा रहा था, जैसे ही पीड़ित नंगला गांव सलेमपुर में दाख़िल हुआ। जहाँ पहले से घात लगाए बैठे आदिल पुत्र रईस, हसीन पुत्र रईस , शहज़ाद पुत्र रहीस , फ़रीद पुत्र रहीस और रईस पुत्र जहूरुल हक़ ने अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से 65 वर्षीय किसान खालिक को जोरदार टक्कर मारी। उसके बाद लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसे अधमरी अवस्था में खेत में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर मौजूद मौके पर मौजूद विविध किस को अधमरी अवस्था में देखकर गांव वालों ने पीड़ित के परिजनों को फोन किया इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से पीड़ित को मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।जहां पीड़ित का इलाज चल रहा हे और डाक्टरों द्वारा बताया गया है की मरीज़ की एक टांग, एक हाथ पूरी तरह से टूट चुकी है जबकि शरीर के अन्य अंगों पर गुम और गहरी चोटें हैं। डॉक्टर का कहना है डॉक्टर का कहना है कि मरीज का पहले ऑपरेशन किया जाएगा उसके बाद ही रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि पीड़ित को कितनी चोटें आई।
क्या कहना है पीड़ित पक्ष का …
पीड़ित हाफ़िज़ खलीक के परिजनों का कहना है की गांव नंगला सलेमपुर में पीड़ित की पुश्तैनी खेती की ज़मीन है जहां वो पिछले 50 वर्षों से खेती कर रहा हे और सुचारू रूप से राधना इनायत पर से गांव नंगला सलेमपुर खेती करने जाता है।वहीं रास्ते में आदिल, हसीन, तारिक ,शहज़ाद, फरीद पुत्रगण रहीस और रहीस पुत्र जहूरूल हक का घर पड़ता है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित खलीक और उसके भाइयों की कुछ ज़मीन एक ऐसे चक में आराही हे जिसका सौदा रहीस ने पीड़ित खलीक अहमद के भतीजों से किया हे और खरीदी गई ज़मीन के साथ साथ पीड़ित खलीक की जमीन पर भी कब्ज़ा कर लिया है इसी को लेकर आरोपी रहीस और उसका परिवार पीड़ित खलीक पर अपने हिस्से की ज़मीन छोड़ने का दबाव बना रहा था और आए दिन धमकी देता रहता था। जिसके चलते आज मौका पाकर जब पीड़ित अकेला था आरोपी रहीस और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने पहले अपनी चार पहिया गाड़ी से पीड़ित को टक्कर मारी उसके बाद उसे जान से मारने की नियत से लाठी डंडों से पीट पीट कर अधमरा करदिया और मुर्दा समझकर मौके से फरार हो गए।पीड़ित को खेत में अधमरी अवस्था में देख कर लोगों ने एंबुलेंस को काल की ओर पीड़ित के परिजनों को इत्तेला दी जिसके बाद पीड़ित को ज़िला अस्पताल मेरठ रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा हे।इस वाकिए की तहरीर जब थाना किठौर में दी गई तो स्थानीय पुलिस जान लेवा हमले को एक्सीडेंट बताकर मामले की लीपा पोती में मसरूफ़ हे और तहरीर लिखे जाने तक आरोपियों के विरुद्ध FIR नहीं दर्ज की गई है।