साप्ताहिक पैठ बनी जनता के जी का जंजाल, अवैध वसूली कर रहे ठेकेदार
अनिल शर्मा
UP के मेरठ के क़स्बा मवाना मे प्रशासन की मौन स्वीकृति के चलते रविवार को लगने वाली साप्ताहिक पैठ नियम विरुद्ध नगर की वीआईपी रोड पर आयोजित हो रही है । नियम विरुद्ध आयोजित होने वाली पैठ से ठेकेदारों की जमकर चांदी हो रही है। शिकायत के बाद भी प्रशासन कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा।
बता दें कि नगर पालिका द्वारा साप्ताहिक पैठ के लिए जूनियर हाई स्कूल का मैदान तय किया गया है। लेकिन ठेकेदार नियमों को ठेंगा दिखाते हुए वीआईपी रोड पर साप्ताहिक पैठ लगवाता आ रहा है। पहले दोनों ओर दुकानें लगती थी। शिकायतों के बाद बालिका और तहसील प्रशासन ने वीआईपी रोड पर आयोजित होने वाली पैठ को रोकने का दावा किया था। लेकिन ठेकेदार ने दुकानों को सड़क पर लगवाकर प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी। सड़क पर साप्ताहिक पैठ की दुकानें लगने से तहसील मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों का कहना है कि पैठ के ठेके से सत्ताधारी पक्ष के लोग जुडे़ हुए हैं, जिस कारण प्रशासन सख्त कदम नहीं उठा पा रहा है।
साप्ताहिक पैठ के जाम में घंटे फंसी रही एंबुलेंस..
नगर की वीआईपी रोड पर तहसील मोड़ के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिसमें प्रतिदिन सरकारी एंबुलेंस का आवागमन होता है। रविवार को आयोजित पैठ के चलते तहसील रोड पर जाम लग रहा। आम आदमी के साथ एंबुलेंस को भी सीएचसी पहुंचने के लिए जान से जूझना पड़ा। रविवार को दो एंबुलेंस घंटो जाम में फंसी रही पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को जान से निकाल सीएचसी पहुंचा।
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले में उप जिलाधिकारी अंकित कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कार्यवाही के साथ वीआईपी रोड पर आई होने वाली पैठ को रोका जाएगा।वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव जैन का कहना है कि ठेकेदार को मैदान में पैठ आयोजित करने का ठेका छोड़ा गया है तहसील रोड पर पैठ आयोजित हो रही है वह गलत है ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।