एक्स व वर्तमान बॉयफ्रेंड संग मिलकर कीर्ति ने की थी पति की हत्या.. अब तीनो पकडे गए

UP में बुलंदशहर के श्यौरामपुर में 32 वर्ष के हरेंद्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हरेंद्र की हत्या उसकी पत्नि कीर्ति ने अपने एक्स व वर्तमान बॉयफ्रेंड से कराई थी। उसने हत्या के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुधीर व वर्तमान प्रदीप की मदद ली। दोनों को महिला ने आश्वासन दिया था की जीवन भर उनका साथ देगी। इसी आश्वासन पर दोनों ने कीर्ति संग मिलकर हत्या कर दी।
ट्रक चालक हरेंद्र पत्नी व बच्चों के साथ अनूपशहर स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा था।बीती शाम वह अपने गांव श्यौरामपुर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सुबह सड़क किनारे खेत में उसका शव मिला था। पुलिस ने गहनता से जांच की तो हरेंद्र की पत्नी कीर्ति का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का पूरा राज उगल दिया।
कीर्ति का खुलासा…
श्यौरामपुर निवासी सुधीर उर्फ कलुआ के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वर्ष 2022 में उसे व सुधीर को परिजनों ने पकड़ लिया था। इसके बाद सुधीर के खिलाफ अनूपशहर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। बाद में कीर्ति ने बयान दिया था कि पैसों के लेन-देन का विवाद था। इसी के चलते पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। इस पर हरेंद्र ने इस मामले को कोर्ट लेकर चला गया। वर्तमान में यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद से ही हरेंद्र से आरोपी सुधीर रंजिश रखने लगा। वह हरेंद्र से बदला लेना चाहता था।
वर्ष 2023 में कीर्ति का गांव श्यौरामपुर निवासी संदीप के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। उसी दौरान हरेंद्र पत्नी को लेकर अनूपशहर में रहने लगा। अधिकतर समय हरेंद्र ट्रक में रहता था। इसी का फायदा उठाकर संदीप आए दिन अनूपशहर उसके घर पहुंच जाया करता था। करीब 15 दिन से हरेंद्र काम पर नहीं गया था। संदीप का घर आना उसे नागवार गुजरता था। पत्नी से भी उसने विरोध जताया और कई बार पत्नी की शराब के नशे में पिटाई भी की थी।
इसी बात से आजिज आकर कीर्ति ने संदीप और सुधीर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके तहत शनिवार को गांव में एक शादी समारोह के चलते संदीप ने हरेंद्र को गांव में ही फोन कर पार्टी करने के लिए बुलाया। हरेंद्र अपने मकान मालिक की बाइक लेकर सुनाई पैठ स्थित शराब के ठेके से देशी शराब का एक पव्वा लेकर पहुंच गया। गांव में पहले से ही संदीप ने अंग्रेजी शराब की व्यवस्था की हुई थी। पहले दोनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद संदीप हरेंद्र को उसी की बाइक से गांव लोधई मार्ग पर ले गया। रास्ते में पहले से ही आरोपी सुधीर भी लोहे की सरिया लेकर खड़ा था। बाइक रुकते ही सुधीर ने हरेंद्र को दबोच लिया और संदीप ने सरिये से हरेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए हरेंद्र की पैंट में अंग्रेजी शराब की बोतल डालकर चले गए।