अपराध

25 हजारी इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने स्विफ्ट कार व तमंचा किया बरामद
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस व एसओजी की टीम मेरठ द्वारा 25 हजार रुपए के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने स्विफ्ट कार व तमंचा भी बरामद किया है। बदमाश ने साथियों संग भावनपुर क्षेत्र में स्विफ्ट कार को लूटा था, जिसे बरामद कर लिया गया।
घटना के बारे में भावनपुर पुलिस ने बताया कि 30 दिसंबर 2021 की सुबह लगभग 06.30 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना भावनपुर क्षेत्र से स्विफ्ट कार यूपी-15 डीके 2825, 3000 रुपये की नगदी, एक मोबाइल लूटा गया था। जिस संबंध में थाना भावनपुर पर अनुज गिरी द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना में शामिल बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से तलाश की गई। एक जनवरी को रमन कुमार दहिया उर्फ चीनू पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम पथौली थाना सरूरपुर को गिरफ्तार किया गया, जिससे घटना में लूटा गया मोबाइल व वैगनार गाड़ी बरामद की गयी। इस घटना में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार तलाश दी जा रही थी। मंगलवार को एसओजी टीम व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा घटना में शामिल बदमाशों व गाड़ी की बरामदगी के संबंध में मुखबीर की सूचना पर मुकदमे में लूटी गई स्विफ्ट कार बरामदगी हेतु ग्राम मेदंपुर के पास एसओजी व थाना भावनपुर द्वारा मुठभेड़ के दौरान 25000 पुरस्कार घोषित अपराधी जगमोहन पुत्र इंदर निवासी ग्राम भटगांव थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा व हाल पता गीता भवन राजेन्द्र नगर सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकि तीन साथी मौके से भागने में सफल हुए। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी हुई कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व से ही थाना नौचंदी व सरधना से वांछित व ईनामी अपराधी है। लूटी गई गाड़ी बरामद कर शेष भागे हुए बदमाशों के संबंध में पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साथी सन्नी काकरान पुत्र नागेन्द्र निवासी पावली खुर्द थाना कंकरखेड़ा, अतुल पुत्र अमित उर्फ पप्पू निवासी ग्राम चिंदौड़ी थाना इंचौली व सुमित तालियान पुत्र जसवीर सिह तालियान निवासी ग्राम छुर थाना सरधना ने घटना का अनावरण किया गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button