दिन-दहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, रुपयों से भरा बैग लूटा

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: स्याना के बुगरासी रोड स्थित रजवाहे पर बाइक पर सवार होकर अपने नवीन मंडी स्थित आढ़त पर जाते समय दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गुड़ व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने से घायल हुए व्यापारी को लोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में व्यापारी की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक व्यापारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक स्याना थाना क्षेत्रान्तर्गत बुगरासी रोड स्थित रजवाहे पर नवीन मंडी के गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल पुत्र राम किशन अपने घर से मंडी के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि व्यापारी के पास करीब चार लाख रूपये थे। जैसे ही वे अपने जवाहर गंज स्थित घर से मंडी जाने के लिए निकले तो बुगरासी रोड स्थित रजवाहे पर घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी प्रदीप अग्रवाल से रुपयों से भरा थैला छीनने का प्रयास किया। इसी छीनाझपटी में बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो व्यापारी प्रदीप को घायल अवस्था में आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जबकि बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में हायर सेंटर ले जाते समय व्यापारी की मौत हो गयी। दिन-दहाड़े हुई हत्या से व्यापारी सकते में आ गए। घटना के विरोध स्याना के सभी व्यापारियों में तत्काल बाजार बंद कर दिया तथा बुगरासी चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा व्यापारियों से बातचीत कर समझाया-बुझाया। लेकिन व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी से पहले जाम खोलने से इंकार कर दिया। बाद में मृतक के शव को चौराहे पर रखकर खूब नारेबाजी की। मौके पर मौजूद एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है। जल्द ही आरपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सीओ स्याना अलका सिंह ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस दौरान स्याना कोतवाली इंचार्ज छोटे सिंह भी अधिकारीयों के साथ मौजूद रहे।