मुज़फ्फरनगर की घनी आबादी में चल रही पशु डेयरियों से होने वाले प्रदूषण पर बडा शिकंजा कसा गया है। नगर के रिहायशी इलाकों में चल रही पशुओं की डेयरियों पर शिकंजा कसते हुए नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय ने धारा 133 के वाद में सुनाई करते हुए पहले चरण में नगर के मौहल्ला मल्हुपुरा से 21 डेयरियों को बाहर करने के आदेश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने पालिका प्रशासन से शहर के अन्य इलाकों में भी चल रही डेयरियों से संबंधित रिपोर्ट तलब करते हुए लापरवाही पर नाराजगी जताई है। इसी के साथ यहां चल रही 150 से ज्यादा डेयरियों पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है।रिहायशी इलाकों में चल रही पशु डेयरियों का गोबर नालियों में बहाने की शिकायत के बाद शासन स्तर से इस पर कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। घनी आबादी में चल रही डेयरियो के संचालक भैंसो व गायों का गोबर नालियों में बहाकर जहां पानी की बरबादी कर रहें हैं,वहीं गोबर सडकों पर डालने के साथ नालियां में बहा रहे हैं जिससें सीवर चोक हो रहे हैं और सपफाई व्यवस्था चैपट हो रही हैं। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में कड़ा रूखअपनाया है। कोर्ट ने शासन को डेयरियोें को बाहर कराने के आदेश दिए शासन का फरमान जिला स्तरीय अधिकारियों तक पहुुंचा, तो जिले के आला अपफसर हरकत में आए और पालिका से शहरी क्षेत्रों में चल रही डेयरियों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई। नगर क्षेत्र में चल रही 21 डेयरियों के संबंध में सलमूद्दीन उर्फ ननवा ने नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय में धारा 133 का वाद दायर कर रखा है, जिस पर निवर्तमान नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक उमा कान्त से डेयरियों के संबंध रिपोर्ट मांगी थी। सफाई निरीक्षक ने यहां नालियों में गोबर बहाये जाने की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट न्यायालय को दी थी। नगर पालिका के साथ नगर मजिस्ट्रेट ने डेयरियों को बाहर करने का अभियान शुरू कराया था। कोरोना काल के दौरान यह अभियान ठंडे बस्ते में पहुंच गया था। अब दोबारा से नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने इस मामले में कडा रूख अपनाते हुए पालिका के निरीक्षक से रिपोर्ट तलब की, तो यहां गोबर नालियो में बहाये जाने की पुष्टि हुई, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने वाद से संबंधित पत्रावलियां तलब करते हुए दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद इन डेयरियों को बाहर करने के आदेश दिए हैं।
नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह पशु डैयरिया शहर से बाहर किये जाने की प्रकिर्या शुरू की जा रही है।