तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके तबाही लेकर आये।यहां तेज़ बहाव पानी से सुनामी आ गई। बिल्डिंग्स ताश के पत्तो की तरह ढह गई।अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.0 थी।
Another tsunami footage from the earthquake in Izmir province of Turkey.
This one is really dangerous pic.twitter.com/62zfddWSi8
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) October 30, 2020
तुर्की के आपदा और आपात प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था।यूरोपीय- मूध्यसागर भूकंप विज्ञान केन्द्र ने कहा कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.9 थी और इसका केन्द्र यूनान के उत्तर-उत्तर पूर्व में सामोस द्वीप में था। समुद्र में आए भूकंप की वजह से पानी शहरी इलाकों में आ गया।भूकंप से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से इज़मिर में भूकंप से हमारे 10 नागरिकों की मौत हो गई है। भूकंप से कुल 120 लोग प्रभावित हुए हैं. एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि हम इज़मीर के लोगों के साथ हैं। एक स्थानीय पत्रकार ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमे पानी से सुनामी की तरह तबाही हो रही है।