बाइक सवारों ने बस को लूटने का किया प्रयास

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों को थाने पहुंचाया
मुजफ्फरनगर। जानसठ ककरौली मार्ग पर बस लूट की सूचना से हडकम्प मच गया। बाईक सवार लुटेरों की हरकतों को देखकर यात्रियों में भगदड मच गई। कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस की सहायता से बस लूट की घटना को होने से रोका। बाइक सवार दो युवकों ने यात्री बस के सामने बाइक खड़ी कर कंडक्टर से लूट का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों बाइक सवार युवकों को थाने पहुंचाया। ककरौली थाना क्षेत्र के रूट पर चलने वाली यात्री बस के ड्राइवर जितेंद्र ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह बस को लेकर जानसठ से मोरना आ रहा था। जैसे ही बस तालडा पहुंची, तो दो बाइक सवारों ने बस को रुकने का इशारा किया, जिस पर ड्राइवर को बाइक सवारों पर शक हुआ तो उसने बस को वहां से दौड़ा लिया। खाईखेड़ा के पास पहुंचते ही बाइक सवारों ने सड़क के बीच बाइक खड़ी कर दी, जिससे ड्राइवर ने बस को साइड से निकाल कर कुछ दूरी पर खड़ी 112 डायल पुलिस के पास ले जाकर रोक दिया। ड्राइवर जितेंद्र ने पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया। तुरंत पुलिस खाईखेड़ा पहुंची तो वहां पर दो बाइक सवारों को खड़े पाया। पुलिस को आता देख बाइक सवार वहां से भागने लगे। पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को पकड़कर थाने पहुंचा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ककरौली अभिषेक सिरोही ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।