बसपा के जिला प्रभारी पर संगीन इल्ज़ाम: किशोर को ब्लैकमेल कर किया कुकर्म

मेरठ में बसपा के जिला प्रभारी द्वारा छात्र के साथ कुकर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। बसपा नेता छात्र का एमएमएस बनाकर उसको कई माह तक ब्लैकमेल करता रहा। छात्र ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। इस संबंध में रविवार को पत्रकार वार्ता कर पीड़ित छात्र और उसके पिता ने पूरा मामला मीडिया के सामने रखा। इस मामले में कार्यवाई की मांग की गई है।
पत्रकार वार्ता में छात्र ने बताया, उसका बसपा का जिला प्रभारी यासीन झूले वाला निवासी जमुना नगर के यहां आना-जाना था। विधानसभा-2022 चुनाव के दौरान बसपा नेता ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। आरोप है कि उसे जब नशा हो गया, उसके बाद उसके साथ कुकर्म किया। इस दौरान अपने ड्राइवर जुबेर से एमएमएस बनवा लिया, इसका जब उसने विरोध किया तो बसपा नेता ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। कई माह से बसपा नेता उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 2 दिन पूर्व उसने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। प्रेस वार्ता में छात्र के पिता ने बताया, बसपा नेता अपराधिक प्रवृत्ति का है। दबंग व बदमाश है। मामले की शिकायत एसएसपी से कर दी गई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।