लाइसेंसी रायफल का प्रदर्शन करने पर हुआ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर के गांव रोहाना स्थित अपने पेट्रोल पंप पर युवक द्वारा लाइसेंसी रायफल का प्रदर्शन करना भारी पड़ गया। युवक के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पूर्व एक युवक का फोटो-वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उक्त युवक एक रायफल का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करता नजर आ रहा था। खालापार पुलिस चौकी प्रभारी व एसआई प्रवेश शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो उक्त युवक की पहचान शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक त्यागी पुत्र दिनेश चंद त्यागी के रूप में हुई, जो अपने रोहाना स्थित पेट्रोल पंप राज फिलिंग स्टेशन पर रायफल का सार्वजनिक प्रदर्शन कर रहा था। जांच में उक्त रायफल लाइसेंसी पाई गई है। एसआई प्रवेश शर्मा ने बताया कि आरोपी दीपक त्यागी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।