सड़क हादसे में पिता व मासूम पुत्र की मौत से छाया मातम

पुत्र ने मौके पर तो पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।खून की प्यासी हो चुकी सड़को पर इन्सानी ज़िन्दगियों के दम तोड़ने का सिलसिला जारी है मंगलवार की दोपहर बाद बेहड़ा-बिजनोर मार्ग पर तीव्र मोड़ पर तेज़ी से आ रही कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमे पति- पत्नी सहित दूध मुंही बालिका घायल हो गयी व एक छ :वर्षीय बालक की मौत मौत हो गयी. कार चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी कर घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में पहुँचाया तथा कार को कब्जे में ले लिया ।
घटना जनपद मुज़फ्फरनगर के थानां ककरौली क्षेत्र के गाँव गंगदासपुर की है जहाँ सेंट्रो कार की टक्कर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमे छ :वर्षीय यश पुत्र मोनू की मौके पर मौत हो गयी तो मोनू को मेरठ अस्पताल में चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया है . मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मजलिसपुर तोफिर निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र कदम सिंह चौहान अपनी 26 वर्षीय पत्नी रमा देवी व एक माह की पुत्री गुड़िया छ:वर्षीय पुत्र यश को मोटरसाइकिल द्वारा अपनी ससुराल रामराज लेकर जा रहा था जैसे ही वह ककरौली थाना क्षेत्र के बेहड़ा सादात-बिजनोर मार्ग पर स्थित गंगदासपुर गन्ना सेन्टर के पास तीव्र मोड़ पर पहुँचा तभी सामने से आ रही सेंट्रो कार ने उन्हें टक्कर मार दी।भयानक टक्कर लगने से यश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोनू व रमा तथा दूध मुँही गुड़िया गम्भीर रूप से घायल हो गये ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी भोपा सोमेन्द्र कुमार नेगी ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक चिकित्सालय भेजा। जहाँ से उन्हें ज़िला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया मोनू के पिता कदम सिंह चौहान ने बताया कि मोनू मंगलवार की दोपहर रामराज स्थित अपनी ससुराल जाने के लिये घर से रवाना हुआ था। मोनू के तीन बच्चे हैं यश ,वन्दना व एक माह की गुड़िया जिनमे यश की मौत हो गयी है तथा मोनू उसकी पत्नी रमा व गुड़िया घायल हैं।वन्दना अपने मामा के गयी हुई है पिता पुत्र की मौत से गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी है। मृतक मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।