अपना मुज़फ्फरनगर

छोटे चौधरी की प्रथम पुण्यतिथि पर हवन कर दी गई श्रद्धाजंलि, विधायक पंकज मलिक रहे शामिल


मुज़फ्फरनगर जनपद के ग्राम पंचायत तितावी के प्राथमिक विद्यालय के मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजीत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व ग्राम पंचायत बरवाला के ग्राम प्रधान सतेंद्र राणा की अध्यक्षता के हवन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विधानसभा चरथावल के विधायक पंकज मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इस दौरान विधायक पंकज मलिक सहित मौजूद गणमान्य लोगों व क्षेत्र वासियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौधरी अजीत सिंह की फ़ोटो पर पुष्पर्पित के श्रद्धाजंलि दी और प्रसाद ग्रहण किया, चरथावल विधायक पंकज मलिक के साथ तितावी के ग्राम प्रधान अरविंद चौधरी सहित गणमान्य लोंगों ने चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरणसिंह की जयंती के अवसर पर तितावी में स्व.चौधरी चरण सिंह, स्व.अजीत सिंह और भाकियू के संस्थापक महेन्द्र सिंह टिकैत की प्रतिमा तितावी में स्थापित की जाएगी.

कार्यक्रम में चरथावल विधायक पंकज मलिक , तितावी के ग्राम प्रधान अरविंद चौधरी, रालोद के वरिष्ठ नेता योगेंद्र लाटियान चरौली, रालोद के जिला सचिव रोहित लाटियान, प्रमोद उर्फ पप्पू तितावी, सतेन्द्र भगत जी लड़वा, रालोद के युवा बघरा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक निर्वाल निवासी लालूखेडी, राकेश पंवार, सुबोध कुमार, महकसिंह, राजकिशोर शर्मा, सुरेन्द्र प्रधान साल्हाखेड़ी, मदन फौजी,व जयपाल प्रधान धनसैनी इत्यादि तितावी निवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button