डीसीएम व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में चार घायल, मचा कोहराम

(फरीद अंसारी)
मुज़फ़्फ़रनगर में तेज गति से आ रही अनियंत्रित डीसीएम के टक्कर लगने से दो बाइकों पर सवार चार युवक बुरी तरीके से घायल हो गए.टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई और खेत में काम करने वाले किसान घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और राह से गुजरने वाले राहगीर भी जमा हो गए.देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,सूचना मिलते ही पुलिस को एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को राहगीरों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया और टक्कर लगते ही डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
जानसठ थाना क्षेत्र के चौकी कवाल के पास पानीपत खटीमा मार्ग पर तेज गति से आ रही डीसीएम ने जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर दो बाइकों पर सवार चार युवकों को याहया पुत्र एहसान,अखलत पुत्र ताहिर ग्राम दाह खेड़ी व समीर पुत्र रहीस शाह आलम पुत्र जैगम ग्राम बिहारी की बाइक में डीसीएम की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए.जिनको राहगीरों ने पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने घायलों की हालत को चिंताजनक देखते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसकी सूचना पाकर भाई लोगों के परिवार वाले भी अस्पताल पर पहुंच गए.