खून का बदला खून से लिया था डॉक्टर की हत्या करके, शूटर सहित 3 गिरफ़्तार
चिकित्सक को गोली मारने वाले शार्प शूटर्स सहित तीन गिरफ्तार।
शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई चिकित्सक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शार्प शूटर सहित तीन कातिलों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए जुट गयी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व गुलावठी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चिकित्सक को मौत के घाट उतर दिया था। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक चिकित्सक के परिजन एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उसी का बदला लेने के लिए उसके परिजनों ने हमलावरों के साथ मिलकर चिकित्सक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस प्रकरण को ध्यान में रखते हुए जाँच जारी रखी तथा घटना में सम्मिलित दो शार्प शूटर सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विगत 17/18 फरवरी को ग्राम कुराना जनपद हापुड़ निवासी इरफ़ान की हत्या कर दी गयी थी तथा इरफ़ान की हत्या में ग्राम कुराना निवासी रागिब व दो अन्य को अभियुक्त बनाते हुए उसे जेल भेज दिया गया था। मृतक चिकित्सक शादाब व जेल में बंद रागिब सगे भाई थे। चिकित्सक शादाब की हत्या इरफ़ान की मौत का बदला लेने के लिए की गयी थी। जिसका मुख्य साजिशकर्ता मृतक इरफ़ान का साला है जो कि दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। उसी ने शूटर्स को रूपये देकर घटना को अंजाम दिलाया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त शूटर समीर जो कि मूलतः बदायूं का रहने वाला है तथा वर्तमान में दिल्ली में रहता है तथा दिल्ली के छेनू गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा दूसरा अभियुक्त वासिद है जो कि मूलतः बदायूं का ही रहने वाला है तथा अभियुक्त समीर का मौसेरा भाई है तथा दिल्ली स्थित एक जींस की फैक्टी में रंगाई का कार्य करता है। तीसरा अभियुक्त आदिल है जो कि घटना में प्रयुक्त स्कूटी को दिल्ली स्थित एक स्कूटर मोटरसाइकिल की दुकान से दो स्कूटी खरीदने में संलिप्त था जिनमे से एक स्कूटी बरामद कर ली गयी है तथा शूटर्स के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल व कारतूस बरामद कर ली गयी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार क्र लिया जायेगा।