दहेज की बेदी पर चढ़ गई विवाहिता, हत्या का इल्जाम लगाया
अनिल शर्मा
मवाना। हापुड़ जिले के गांव टियाला निवासी 36 वर्षीय प्रीति की शादी मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी युवक राहुल के साथ हुई थी। शादी को लगभग पांच साल बीत चुके हैं। पति पत्नी के बीच परिवारिक कलह को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। परिवारिक कलह की सूचना विवाहिता ने अपने परिजनों को भी दी थी। मंगलवार सुबह प्रीति का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला । ससुरालियों ने मामले की सूचना प्रीति के परिजनों को दे दी। वहीं मौके पर पहुंचे प्रीति के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को सूचना दे दी। ससुरालियों को हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खडा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने का प्रयास किया,लेकिन मायके वालों ने हंगामा करते हुए पहले फोरेंसिक जांच कराने की मांग की। पुलिस ने मामले को शांत करते हुए फोरेसिक टीम को मौके पर बुला लिया ओर जांच होने के बाद पंचनामे की कार्रवाई पुलिस द्वारा पूरी की गई। पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है।
वहीं विवाहिता के भाई राजु ने मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होने की बात कही है। एसएसआई सतीश कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जायेगी।