5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 6 अन्य घायल
शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के चलते सैंकड़ों लोग अपनी जान गँवा रहे हैं। ज्यादातर हादसे सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण होते हैं। मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक स्कार्पियो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग दर्शन के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गत 18 मई को अपने सम्बोधन में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कड़े शब्दों में हिदायत दी थी कि हादसे का सबब बन रहे सड़क किनारे खड़े वाहनों पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। लेकिन अधिकारियों को हादसों का सबब बन रहे इन वाहनों पर कार्यवाही करने की सुध ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के देवीपुरा तथा आवास विकास कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के 11 लोग स्कॉर्पियों कार में सवार होकर मंगलवार सुबह केदारनाथ तीर्थयात्रा के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बुलंदशहर-मेरठ हाईवे NH 235 पर गुलावठी कोतवाली गांव खुशहालपुर के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा गंभीर रूप से घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान देवीपुरा निवासी हार्दिक(6) पुत्र हरेंद्र, वंश(5) पुत्र हरेंद्र एव॔ शालू(21) पुत्री उमेश, आवास विकास कालोनी निवासी हिमांशु(25) पुत्र नीरज अग्रवाल और शिकोहाबाद निवासी पारस(22) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। हादसे की सूचना से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया तथा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए।