बैंक में खाता ना खोलने पर महिलाओ ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र की गरीब महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही दर्जनों भर अति लोकप्रिय योजनाओं को बैंक कर्मचारियों द्वारा ही लगाया जा रहा है पलीता, गरीब महिलाएं हो रही हैं योजनाओं से वंचित
फरीद अंसारी
जानसठ। बैंक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने खाता न खोलने का आरोप लगाते हुए ग्राम कवाल में स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने बैंक स्टाफ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
इनका ल का आरोप है कि कई महीने से खाता खुलवाने के लिए समूह की महिलाएं चक्कर काट रही हैं और कर्मी उनको आश्वासन देकर टरका देते हैं और जब महिलाओं द्वारा खाता न खुलने की वजह पूछी जाती है तो बैंक कर्मी अभद्रता से पेश आते हैं।मऺगलवार को जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल आदि की कई दर्जन महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्राम कवाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर पहुंची और बैंक में खाता न खोलने की वजह पूछी जिस पर बैंक स्टाफ ने कहा कि अभी खाते नहीं खोले जा रहे हैं तो समूह की महिलाओं द्वारा पूछा गया कि हमें कई महीने से आश्वासन दिया जा रहा है कि आपका खाता खोला जाएगा लेकिन अभी तक खाता नहीं खोला गया महिलाओं द्वारा बैंक कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के साथ बैंक स्टाफ ने भी अभद्रता की है और कहा कि ऐसे स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की जरूरत है। जिससे नाराज होकर सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बैंक के बाहर आकर नारेबाजी करने लगी महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब दबी कुचली महिलाओं के विकास के लिए सोम सहायता समूह बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन बैंक कर्मचारियों की हठधर्मिता चलते कई दर्जन गांव की महिलाएं बैंक में खाता ना खोले जाने की वजह से सरकार की अति लोकप्रिय योजनाओं से वंचित हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हम उच्च अधिकारियों से भी करेंगे । जिसमें लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह व राधे राधे श्याम सहायता आदि की महिलाएं अंजलि, रीना,मोनिका, राखी,पूजा, नीतिका,पिंकी, राजदुलारी, पूनम,आरती, मीणा राजकुमारी आदि शामिल रही।