पंकज मलिक ने सदन में उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, बघरा व सुजडू को मिले नगर पंचायत का दर्जा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के चरथावल विधायक पंकज मलिक ने सदन में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इनका कहना था कि बदमाश खुले घूम रहे है। पुलिस बेकसूरों को पकड़ कर अवैध वसूली में लगी है। भौराकलां व भोपा थाने के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने खाकी की कार्यशैली मामले की जांच किये जाने की मांग उठाई।
चरथावल विधायक पंकज मलिक को विधानसभा में चर्चा का अवसर दिया गया। जिसमें उन्होंने पुलिस व बिजली विभाग को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रात के 3 बजे बिजली चेकिंग का नियम किसने बनाया मगर मुजफ्फरनगर में यह चल रहा है। पुलिस बेलगाम हो चुकी है।सत्ता पक्ष से जुड़े नेता थाने चला रहे है। भौराकलां थाना में एक बेकसूर को पुलिस ने पकड़ लिया उन्होने जानकारी ली तो कहा गया कि फला नेता जी कहेगे तो हम छोड़ पाएंगे। यह कहा का नियम है जो ऐसे काम हो रहे है।
चरथावल MLA पंकज मलिक ने सदन में उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, बघरा व सुजडू को मिले नगर पंचायत का दर्जा@MediaCellSP@samajwadipartyhttps://t.co/JJl5pA4Mbu pic.twitter.com/eYIVdtCcnN
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 26, 2022
चरथावल इलाके में खुले मेडिकल कॉलिज:-
विधायक पंकज मलिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलिज की स्थापना किये जाने की मांग शासन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को विश्वविद्यालय मिलना चाहिए। मेरठ से हटकर सहारनपुर विश्विद्यालय होने से दिक्कत है।
सुजडू व बघरा को मिले नगर पंचायत का दर्जा
पंकज मलिक ने कहा कि बघरा व सुजडू बड़े गाँव है। इन्हें नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। ताकि यहाँ विकास हो सके । उन्होंने कहा कि यह दोनों गाँव विकास से दूर है। यहाँ विकास के लिए यह जरूरी है। सुजडू में राजकीय इंटर कॉलिज की स्थापना की जाए।