बेकाबू JCB ने राहगीर युवती को रौंद डाला, दर्दनाक मौत
थाने के गेट पर शव रख किया परिजनों ने हंगामा

अनिल शर्मा
मवाना। बाजार से सामान लेने जा रही युवती को कस्बे की भैंसा रोड पर कब्रिस्तान के पास तेज गति से आ रही जेसीबी मशीन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मृत्यु के बाद परिजनों ने थाने के गेट पर शव रखकर हंगामा कर दिया और जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह परिवार को समझा कर शांत किया। उसके बाद नगरपालिका पर हुए घंटा हंगामे के दौरान पालिका चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया ने पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपये दिये। तब जाकर मामला शांत हुआ।
मवाना थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर बिराना निवासी मुस्कान पुत्री पप्पू मवाना में अपने ताऊ नसीम के यहां आई हुई थी। गुरुवार दोपहर के समय मुस्कान व उसकी बहन रेशमा सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी। जैसे ही वे भैसा रोड पर कब्रिस्तान के पास पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही पालिका की जेसीबी ने मुस्कान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने का कारण मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही युवती मुस्कान के परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में मुस्कान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। जहां पर डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृतका के परिजनों ने थाने के गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान थाना प्रभारी विष्णु कौशिक द्वारा परिजनों को समझाकर शांत किया, वहीं परिजन उसके बाद नगरपालिका पहुंच गए और जिस एंबुलेंस में शव जा रहा है, उस एंबुलेंस को रोक लिया। काफी देर चले हंगामे के बाद चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया ने पीड़ित परिवार को तत्काल एक लाख रुपये मुआवजा बतौर दे दिये। इसके बाद मामला शांत हुआ। परिजनों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मुस्कान के परिजनों ने बताया कि उक्त जेसीबी मशीन पर तीन युवक मौजूद थे जिनमें से एक नाबालिग था, जोकि जेसीबी चला रहा । टक्कर लगने के बाद दो युवक मौके से फरार हो गए तथा नाबालिग युवक को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को दे दिया। परिजनों बताया कि मुस्कान चार भाई बहन थे जिनमें से कुछ महीने पहले ही मुस्कान की बहन की मृत्यु हुई है। वही मुस्कान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है