क्रांति सेना ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पास करने की माँग उठाई

महामंडलेश्वर पं. संजीव शंकर ने युवाओं को क्रांति सेना के झंडे के नीचे एकजुट होने का आह्वान किया
मुजफ्फरनगर। जनपद में सामाजिक कार्यो को करने व समाज हित के लिए विभिन्न प्रकार से नगर की आवाम को जागरूक करने का कार्य निरंतर किया जाता आ रहा हैं। बुधवार को क्रांति सेना का प्रथम कार्यकर्ता महासम्मेलन का सनातन धर्म सभागार भवन में भारत माता, हिन्दू राज्य के संस्थापक क्षत्रपति शिवाजी महाराज व हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चैहान के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुकतीर्थ स्थित महादेवाश्रम के साथ दण्ड़ी स्वामी व संचालन क्रांतिसेना महासचिव मनोज सैनी व नगर महासचिव बसंत कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि देश विश्फोटक रूप से बढ़ रही मुस्लिम आबादी और देश में घुसे बंग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठिये हिन्दू समुदाय के साथ साथ देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से मुसलमान समुदाय परिवार नियोजन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी संख्या तेजी से बढ़ाने मे लगा हुआ हैं। उससे कही न कही इस्लामिक आतंकवाद और देश के इस्लामिकरण की साजिश छिपी हुई हैं। उन्होनें केन्द्र सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिरों के निर्माण से पूर्व सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाना चाहिए। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर पं. संजीव शंकर ने भी क्रांति सेना की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुछ ही समय में क्रांति सेना ने आस-पास के जनपदों में भी अपनी पहचान बना ली है और उसके पदाधिकारी भी जनहित व हिन्दुत्व के मुद्दों पर हमेशा मुखर रहते है। उन्होंने युवाओं को क्रांति सेना के झंडे के नीचे एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि बढ़ती आबादी पर अंकुश न लगाने की दशा में वो दिन दूूर नही होगा जब हिन्दूओं को अपने ही देश में कशमीर की तरह पलायन करना पड़ेगा। इस अवसर पर देवेन्द्र चौहान, राजेश कश्यप, लोकेश सैनी, अवनीश चैहान, शक्ति सिंह, आलोक अग्रवाल, सचिन, नरेन्द्र ठाकुर ,संजय , शैलेन्द्र शर्मा, ओमकार पंड़ित, बाबूराम, उज्जवल पंड़ित, राजेन्द्र तायल, आशीष मिश्रा, सुनील सैनी, जितेन्द्र गौस्वामी, अमित कश्यप आदि को भगवा टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कोरी, जोनी पंडित, भुवन मिश्रा, शैंकी शर्मा, प्रदीप जैन, प्रभात कुमार, सुनील प्रजापति, गोपी वर्मा, निकुंज, सौरभ राय, अमित शर्मा, सोनू कश्यप, राजीव वर्मा, अमित शर्मा, संदीप शर्मा, आशुतोष शर्मा, ब्रजपाल कश्यप, जसवीर, अंकुर, संजय आर्य, मानुज कुमार, सहेन्द्र कश्यप, ब्रह्मपाल, जसवीर कश्यप, योगेन्द्र सैनी, योगेन्द्र कश्यप, मोनू शर्मा, अजय सैनी, दिनेश कुमार, सुरेश शर्मा, सुनील कुमार, इंद्रपाल कश्यप, अरविन्द कुमार, गोपाल कश्यप, अनिल कश्यप, रविन्द्र सैनी, ललित रुहेला, सतेन्द्र कश्यप, वीर सिंह सैनी, सुरेश प्रजापति, नितिन, अमित कश्यप व सुनील चैहान आदि मौजूद रहे।