घर मे घुसकर महिला का गला रेतकर कर दिया कत्ल
घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम, एक महिला के साथ आया था हत्यारा


पुलिस के आला अधिकारियो ने घटना स्थल की जांच पडताल, खुलासे को तीन टीम गठित
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत मौहल्ला खालापार मे महिला की दिनदहाडे चाकू से गला गोदकर हत्या से हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बाद छान मे जुट गए है। मृतक महिला के तीन छोटी-छोटी बेटियां एवं एक 11 साल का एक बेटा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी जावेद कपड़ा फेरी का काम करता है। बुधवार को जब जावेद कपड़ा फेरी के लिए कहीं गया हुआ था तो 35 वर्षीय पत्नी अंजुम अकेली थी, जबकि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। पुलिस के अनुसार सांय करीब पांच एक युवक बुर्खानशी महिला के साथ जावेद के घर में दाखिल हुआ और थोड़ी देर में ही घर से बाहर निकल गया। युवक को घर में घुसते जावेद के बेटे ने देखा। जैसे ही जावेद का बेटा व दूसरी बेटियां घर गईं तो लोगों को उनकी चीख सुनाई दी। बच्चों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ौसियों ने भीतर जाकर देखा तो कमरे में अंजुम मृत पड़ी हुई थी। उसके गर्दन और शरीर से खून बह रहा था। इस बात की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि अंजुम नाम की महिला की गर्दन काटकर हत्या की गई है। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में फील्ड यूनिट एवं फारेंसिंक साइंस टीम ने मौके का मुआयना करते हुए आवश्यक सुबूत जुटाए। सीओ सिटी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हत्यारोपित का सुराग लगाने को पुलिस, सर्विलांस एंव क्राइम ब्रांच की तीन टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्यारोपित मृतक के परिवार का कोई जानकार ही है। उन्होंने बताया कि वह अक्सर उनके घर आता रहता था। मृतक के बेटे ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। स्वजन के अनुसार बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि हत्यारोपित एक महिला के साथ घर में दाखिल हुआ था। परिवार के एक परिचित 30 फिटा रोड निवासी युवक पर पुलिस हत्या का शक जता रही है।




