एडीएम ने खुलवाये बंद अस्पताल कॉम्पेक्टर के ताले

शहरी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए तकनीकी विकल्पों के प्रयोग पर प्रशासन ने दिया जोर
मुजफ्फरनगर। सालों से शो पीस बने जिला अस्पताल के बाहर स्थित कॉम्पेक्टर के दिन अब बहुरते नजर आ रहे हैं। एडीएम प्रशासन ने अन्य अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए बंद काम्पेक्टर के ताले खुलवाये और तीन दिन में उसको चालू कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिये हैं। इसके साथ ही अन्य कूड़ा डलाव घरों का भी निरीक्षण किया। इसमें सिटी सेंटर के सामने डलाव घर का गेट सड़क की ओर से बंद कराने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल के पास बन्द पडे कोम्पेक्टर को दोबारा चालू कराये जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह के द्वारा नगर पालिका परीषद के क्षेत्रांतर्गत जिला अस्पताल के पास बन्द पडे कोम्पेक्टर को दोबारा चालू कराया गया। जिसका कार्य अस्पताल के आसदृपास के इलाके में फैले हुए कूडे को कोम्पेक्टर में डलवाकर बडी गाडी की सहायता से कूडा उठवाया जाएगा, जिससे शहरवासियों को जगहदृजगह फैले हुए कूडे से निजात मिलेगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हेमराज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान काम्पेक्टर के चालू होने की संभावनाओं को देखा गया और ईओ को तीन दिन में इसको चालू कराये जाने और अस्पताल के बाहर सड़क पर कूड़ा नहीं डालने की हिदायत दी गयी। इसके साथ ही एडीएम प्रशासन ने टीम के साथ सिटी सेंटर के सामने स्थित कूड़ा डलाव घर का निरीक्षण किया। इस डलाव घर का मुख्य गेट सड़क की ओर होने के कारण उन्होंने ईओ को निर्देश दिये हैं कि वह सड़क की साइड वाला गेट दिवार कराकर बंद कराये और गेट डलाव घर की दूसरी साइड से खुलवायें ताकि सड़क से गुजरते हुए लोगों को गन्दगी न नजर आये।