शहर की समस्याओं के समाधान को सड़क पर उतरी चैयरपर्सन अंजू अग्रवाल
सडक पर दिखा पानी तो चलावाया हथौडा, पशु चिकित्सालय की निकासी का किया समाधान

पालिका अध्यक्ष ने जेई को पुलिया, नाला और डिवाईडर निर्माण का एस्टीमेट बनाने के दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए व्यवस्था का जायजा लेने गुरूवार की सुबह निरीक्षण पर निकलीं नगरपालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने पशु चिकित्सालय के सामने ही सड़क पर जल भराव देखा तो इसके लिए समस्या बनी पुलिया को हथौड़ा बजवाकर ध्वस्त करा दिया। वहीं उन्होंने जेई निर्माण को मौके पर बुलाकर पुलिया के साथ ही जल निकासी के लिए नाला और अस्पताल के बाहर डिवाईडर का निर्माण कराने के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने डिवाईडर पर ग्रीन री बनाने के लिए भी निर्देशित किया। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल गुरुवार को शहर में विकास कार्यों का जायजा लेने और सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए निरीक्षण पर निकलीं। निरीक्षण के दौरान जब वह रुड़की रोड पर जिला अस्पताल के पास पहुंची तो वहां पर पैदल भ्रमण करते हुए उनकी निगाह सड़क पर हो रहे जलभराव पर पड़ी। इसको लेकर उन्होंने सफाई कर्मियों से नाली साफ कर निकासी का रास्ता बनाने को कहा तो पता चला कि पुलिस ही पूरी अटकी पड़ी है। इसके बाद पशु चिकित्सालय के सामने चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा स्वयं स्थल पर खड़े होकर अतिक्रमण हटवाने के साथ ही पशु चिकित्सालय के बिल्कुल गेट पर पुलिया को हथौड़ा बजवाकर तत्काल तुड़वाया और इसके बाद जीटी रोड पर जल निकासी सुचारू हो पाई। उन्होंने मौके पर ही अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार को निर्देश दिए गए कि स्थल पर आरसीसी नाला और पुलिया का निर्माण कराने का एस्टीमेट आज ही प्रस्तुत करें। इसके अलावा अवर अभियंता निर्माण को निर्देश दिए गए कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के गेट के सामने से पाल धर्मशाला तक क्षतिग्रस्त डिवाइडर को हटाते हुए आरसीसी डिवाइडर एवं उसमें ग्रीन री की व्यवस्था करते हुए एस्टीमेट बनाकर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। इसके बाद चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शहर के कई अन्य वार्डों में भी जाकर सफाई कार्य और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
अब शहर में 7 बजे से उठेगा कूड़ा, रोज निरीक्षण करेंगी अंजू अग्रवाल
मुजफ्फरनगर शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अब सवेरे सवेरे ही डलावघरों से कूड़ा निस्तारण का प्लान बनाया है। अंजू अग्रवाल ने निर्देश दिये कि सवेरे 7 बजे से शहर में डलाव घरों से कूड़ा उठान का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाना चाहिए। इसके लिए वह प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्य की निगरानी करेंगी। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने गुरूवार को प्रातरू 6.30 बजे से 10 बजे तक सफाई एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा मौके पर ही मौजूद विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वह प्रतिदिन आकस्मिक निरीक्षण करेंगी। मौके पर मौजूद स्टोर लिपिक एवं कूड़ा वाहन चालको को अंजू अग्रवाल द्वारा अस्पताल के बाहर से जेसीबी एवं डंपर के माध्यम से पूरा हटवाने के पश्चात निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पहले ही कूड़ा गाड़ियां एवं जेसीबी कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा डलाव घरों पर पहुंच जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पालिका स्तर से किसी भी व्यवस्था और जनहितों से जुड़े कार्यों को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा। वह प्रतिदिन निरीक्षण करेंगी और यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। चेयरपर्सन का कहना है कि प्रतिदिन 12 बजे तक भी शहर के कई कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण होने की शिकायत मिल रही थी। उनका कहना है कि शहर का बाजार खुलने से पहले पहले ही डलाव घर से कूड़ा निस्तारण हो जाना चाहिए।