संदिग्ध परिस्थितियों में टैक्सी चालक की मौत

-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
Anil sharma
मवाना। नगर की डिकोली कॉलोनी में शुक्रवार की रात टैक्सी चालक 40 वर्षीय सत्येंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बयान दिया है पुलिस ने ढिकोली निवासी दो युवकों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस ने मृतक सत्येंद्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है इस संबंध में अभी थाने पर तहरीर नहीं दी गई है।
उधर इस मामले में मृतक की पुत्री पायल का कहना है कि देर रात गांव के ही 2 लोग घर में घुस आए थे तथा उसके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया था इस घटना के दौरान उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं उक्त लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को नहीं देने दी थी और गेट भी बंद कर दिए थे जिस कारण सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी गई वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है जहां परिजनों का हत्या का आरोप है.
वही पकड़े गए दोनों लोगों का कहना है कि शराब के नशे में गिरने के कारण सत्येंद्र की मौत हुई है। सीओ मवाना ने बातया कि पीएक रिपोर्ट के बाद सही मोैत का कारण पता चल पायेगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।