मुजफ्फरनगर में लाइनमैन व पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या, एक ही रात में 2 हत्याओ से सनसनी

मुज़फ्फरनगर मे एक ही रात में 2 लोगों की हत्या होने से हड़कंप मच गया।। देर रात गांव पावटी खुर्द में पूर्व प्रधान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई, वहीं सोरम बिजलीघर पर तैनात लाइनमैन की बिजलीघर में ही धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई। लाइनमैन की हत्या से आक्रोशित ग्रामीण जमकर हंगामा करते हुए शव नहीं उठाने दे रहे हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम निवासी उपेंद्र (47) पुत्र विशंभर गांव में स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन (SSO) के रूप में तैनात है। बीती देर रात वह रात्रि ड्यूटी होने के चलते बिजलीघर पर ही सोया हुआ था। देर रात किसी समय धारदार हथियारों से गला काटकर व शरीर पर कई वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह घर न लौटने पर उपेंद्र के परिजन उसे देखने बिजलीघर पर पहुंचे तो वहां उपेंद्र का लहूलुहान शव देख कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जा पहुंचे। दिन निकलते ही हत्या की सूचना मिलने पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और सीओ बुढ़ाना विनय कुमार फोर्स के साथ बिजलीघर पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली। जब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।
गुस्साए ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मौके पर तनाव के चलते भारी फोर्स तैनात है। प्रथम दृष्टया किसी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि बिजलीघर पर किसी भी तरह की तोड़फोड़, लूटपाट या चोरी के कोई निशान नहीं है। वहीं जिला मुख्यालय से पहुंची सर्विलांस फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच करते हुए साक्ष्य संकलन किए।
पूर्व प्रधान का कत्ल
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में शुक्रवार देर रात पूर्व प्रधान हाजी शराफत अली की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान हाजी शराफत का गांव में ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिसमें देर रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी । विवाद बढ़ने पर एक पक्ष के लोगों ने हाजी शराफत पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व प्रधान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पूर्व प्रधान की हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया है। थाना पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई हत्थे नहीं चढा । पूर्व प्रधान की हत्या से गांव में तनाव बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शांति के लिए फोर्स तैनात किया गया है।