घर में विवाद के बाद चाकू से बीवी का गला रेत कर फरार हुआ शौहर

Anil sharma
मवाना। शनिवार की दोपहर मवाना थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब खून से लथपथ एक लहूलुहान महिला ई-रिक्शा में अपने दो बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंची। महिला ने बताया कि उसके पति ने चाकू से उसका गला काट दिया है। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि शनिवार की दोपहर ई-रिक्शा में सवार खून से लथपथ महिला दो बच्चों को साथ लेकर कोतवाली में पहुंची। महिला की गर्दन से खून बह रहा था। थाने में आते ही महिला ई-रिक्शा से उतरकर बेसुध होकर गिर गई। उधर, यह नजारा देखते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी आनन-फानन में घायल महिला को जीप में डालकर सीएचसी पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए महिला को मेरठ रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम शाइना बताया। महिला ने बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और वर्तमान समय में अपने पति सलीम के साथ कस्बे की भैंसा रोड स्थित मौहल्ला मुन्नालाल में किराए के मकान में रह रही है। शाइना ने आरोप लगाया कि घर में हुए मामूली झगड़े के बाद उसके शौहर सलीम ने चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया। थाना प्रभारी के मुताबिक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ आरोपी पति की तलाश में दबिश दी जा रही है।