दो लाख रूपये से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में दुकान से कोल्डड्रिंक खरीदने गए किसान से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो लाख रूपये से भरा बैग छीन लिया तथा मौके से फरार हो गए। घटना के बाद किसान ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। लूट की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित चंद्रप्रकाश शर्मा खुर्जा आए हुए थे उन्होंने खुर्जा स्थित एक बैंक से करीब डेढ़ लाख रूपये निकाले थे। पीड़ित के मुताबिक वह अपने घर से करीब 50 हजार रूपये लाये थे तथा डेढ़ लाख रूपये किसी काम के लिए बैंक से निकाले थे। पीड़ित जैसे ही पुराना जीटी रोड स्थित एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गया तो पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया तथा बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वही घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी श्लोक कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है आरोपियों के बारे में कुछ सुराग लगे हैं।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।