फांसी के फंदे पर झूलती मिली नपा. के पूर्व वाइस चेयरमैन की लाश

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: शिकारपुर नगर पालिका के पूर्व वाइस चैयरमैन इस्लाम कुरैशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उनका शव उनके ही घर में पंखे से लटकता मिला है। परिजनों ने कुछ लोगों पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है। वही सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिकारपुर निवासी इस्लाम कुरैशी नगर पालिका में वाइस चेयरमैन के पद पर रह चुके है। बताया जाता है कि बीती रात्रि इस्लाम कुरैशी के पुत्र अकरम का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था तथा उक्त लोगों ने अकरम के साथ मारपीट भी की थी। बीच-बचाव के बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए थे। गुरुवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो उन्होंने इस्लाम कुरैशी का शव पंखे से फंदे पर झूलता हुआ देखा। घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बीती रात अकरम के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर इस्लाम कुरैशी की हत्या करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है तथा सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जाँच की जाएगी।