तिसंग में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया अमृत सरोवर तालाब का शुभारंभ
आज पानी संग्रह करने की बहुत आवश्यकता है: डा. संजीव बालियान

फरीद अंसारी
मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के गांव तिसंग में क्षेत्र पंचायत के द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत एक तालाब के जीर्णोद्धार कार्य योजना का शुभारंभ किया। योजना का उद्देश्य प्रत्येक गांव में भूजल स्तर को बनाए रखना है। सोमवार को अमृत सरोवर तालाब योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पानी संग्रह करने की बहुत आवश्यकता है। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में अमृत सरोवर योजना चलाए हुए है। जनपद के सभी ब्लॉकों में कुछ गांव चयनित किए गए हैं। जिनमें क्षेत्र पंचायत के द्वारा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव में भूजल स्तर बना रहे और लोगों को सरलता से पानी उपलब्ध हो सके। ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक के नो गांवों में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत चयनित गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। बीडीओ संत प्रकाश सिंह ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से तालाबों और गांव का कायाकल्प होगा। गांव में भूजल स्तर बना रहेगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने तालाब का सौंदर्य करण कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव प्रधान, सचिव, अमित, अनिल, सोमपाल, रोहिताश कुमार सैनी, ऋषिराज वालिया, हरेंद्र सिंह, संजय राठी, बिजेंद्र सिंह, प्रभु सिंह सैनी, अनुज सैनी, राजेंद्र सिंह प्रजापति, कय्यूम अली, विशाल प्रजापति, टीटू वालिया, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।