मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर ने किया था जूना अखाड़े के महंत पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तराखंड में हरिद्वार जूना अखाड़ा के महंत महाकाल गिरि पर जानलेवा हमले करने वाला मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला। हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब पीने के चलते महंत ने रात में ही उनसे अखाड़े का भवन खाली कराया था, इसी रंजिश में उन्होंने बेसबॉल से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में इस्तेमाल बेसबॉल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।हरिद्वार पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात जूना अखाड़ा के कोठारी महाकाल गिरि पर दो युवकों को लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था। पिटाई कर अधमरी हालत में संत को मरा समझकर वह फरार हो गए थे। हरिद्वार से रेफर करने के बाद संत को देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। अखाड़े के सचिव महेश पुरी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच कोतवाली के एसएसआई विनोद थपलियाल को सौंपी गई। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आरोपी दीपक निवासी ग्राम बिरालसी, राहुल निवासी ग्राम अलीपुरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि 26 जून की रात दीपक और राहुल अपने परिवार सहित जूना अखाड़ा भवन में रुके थे। दोनों ने शराब पी हुई थी। इस बारे में पता चलने पर रात में ही उनसे आश्रम छुड़वाया लिया गया था। गुस्से में आकर उन्होंने बदला लेने की ठानी और महाकाल गिरि पर बेसबॉल से जानलेवा हमला कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि गिरफ्तार हुआ दीपक थाना चरथावल मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, गैंगेस्टर सहित सात मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को जिला जेल रवाना कर दिया है।