नशे के जुनून में युवक ने खुद को गोली मारी, गंभीर हालात में किया गया रैफर

शराब पीने से मना किया तो युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर :-नशे का जुनून युवक के लिये उस वक्त जानलेवा हो गया जब घर वालों की नसीहत करने पर शराबी युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की गम्भीर हालत में घायल को मुज़फ्फरनगर ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीँ पुलिस ने मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर ज़िला मुख्यालय से 30 km दूर देहात क्षेत्र के थाना ककरौली क्षेत्रान्तर्गत गाँव गंगदासपुर पुर में सूरजपाल का 24 वर्षीय पुत्र भानू बुधवार को लगातार शराब पी रहा था। परिजनों ने भानु को शराब पीने से मना किया घर वालों की डांट डपट से गुस्साए भानू ने कुछ देर बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। लहूलुहान भानू को आनन फानन में भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ प्राथमिकी के उपरांत गम्भीर हालत में भानु को जिलाचिकित्सालय रैफर कर दिया गया। सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी भोपा गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने घटना की जानकारी प्राप्त की।पुलिस ने मौके से एक तमंचा व कारतूस बरामद कर
————————————————-