अपराध
पुलिस ने वांछित फर्जी पत्रकार को दबोचा
रौब दिखाकर मामलो का समाधान कराने व डरा धमकाकर रुपए वसूलते थे
मुजफ्फरनगर। जनपद में पत्रकारिता के नाम पर उगाही करने में लगे फर्जी पत्रकारों के लगातार नए नए मामले उजागर हो रहे हैं। पत्रकारिता का रौब दिखाकर लड़ाई झगड़ों या कई अन्य मामलों में समाधान कराने के नाम पर तथा पीडित को डरा धमकाकर रुपए वसूलने के आरोपी एक और फर्जी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने के लिए भेजा है। शुक्रवार को नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने फजीर्वाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित महिला की तहरीर पर फर्जी पत्रकारों द्वारा फैसला कराने के नाम पर नगदी लेने एवं जबरन घर में घुसकर पीड़िता को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में सुमित पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला केवलपुरी कच्ची सड़क थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की ओर से फर्जी पत्रकार की गिरफ्तारी उस समय की गई है जब वह अस्पताल चैराहे से होते हुए कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ था। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया है कि पीडित महिला को धमकी देकर अवैध रूप से धन उगाही करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। लेकिन सुमित अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल चैराहे से धर दबोचा गया है।