अपराध
शादी का झांसा देकर इंस्टा रील मॉडल से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
एसएसपी से की पीड़िता ने शिकायत, बाइक से टक्कर मार किया घायल


https://youtu.be/4zzeUYb42x0
मुजफ्फरनगर में इंस्टा रील बनाने वाली माडल के साथ उसके सहकर्मी माडल ने ही शादी का झांसा देकर रेप किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो बाइक से टक्कर मारकर पीड़िता को घायल कर दिया। इस मामले में इंस्टा माडल पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।आरोपी टिकटोक का स्टार रह चुका है। सोशल मीडिया पर उसके लाखो फालोवर है। आरोपी एवं पीड़िता कपल वीडियो बनाते थे। जो की सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा काफी सराही जाती थी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है की मामले में कितनी सत्यता है। या फिर प्रेमी युगल का विवाद है।
थाना रतनपुरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अफसाना ने एसएसपी से मिलकर बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती है। युवती के अनुसार, वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात शामली रोड स्थित एक फार्म हाउस में भोपा क्षेत्र निवासी समीर नामक युवक से हुई थी। वहीं समीर के परिजन भी मौजूद थे, जिन्होंने युवती का निकाह समीर के साथ करने का की बात कहते हुए उसे सगाई की रिंग भी मौके पर ही पहना दी। इसके बाद समीर लगातार युवती से मिलने लगा। आरोप है कि समीर ने अपनी भाभी के साथ मिलकर युवती को जल्द शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया।
इसके बाद आरोपी लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी लेने लगा। जब युवती ने इसकी शिकायत समीर की भाभी से की, तो उसने भी जल्द ही दोनों का निकाह कराने का आश्वासन दिया। पीड़िता का आरोप है कि अब युवक द्वारा न तो उसकी कॉल रिसीव की जा रही है और ना ही उसकी भाभी उससे बात कर रही है। जब उसने किसी तरह युवक से संपर्क किया तो उसने निकाह करने से स्पष्ट इनकार करते हुए पुलिस से मामले की शिकायत करने पर युवती के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने एसएसपी विनीत जायसवाल से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।