बोलेरो पिकअप की टक्कर में दो की मौत, 17 घायल

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: बुलन्दशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र में महिंद्रा पिकअप तथा बोलेरो में जोरदार भिंड़त हो गयी। हादसे में बोलेरो सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पिकअप सवार 17 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक अनूपशहर थाना क्षेत्र के भरौली के पास गंगा स्नान कर लौट रहे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पोंडरी निवासी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से जोरदार भिंड़त हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए तथा बोलेरो सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि थाना अनूपशहर में एक पिकअप जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे, उसने ओवर टेक करने के क्रम में सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।