अपराध

जिस्मफरोशी व स्मैक के फेर में दफन हुई मुस्कान, कातिल अरेस्ट

इमरान चौधरी
देहरादून।
राजधानी देहरादून के घंटाघर के पास बने आलीशान होटल एम्बेसडर में कमरा नंबर 321 में जिंदगी की आखरी सांस लेने वाली 21 वर्षीय मुस्कान की मौत आखिर जिस्मफरोशी के चलते या फिर स्मैक की चाहत में हुई। एक अजनबी के साथ रात गुजारने पर मजबूर होने के चलते यह मामला लोगों की दबी जुबां पर एक सवाल बनकर बनकर खड़ा है। यह बात अलग है कि पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और हत्या का खुलासा स्मैक की लत पूरा न करने पर होटल के कमरे में आए उसके साथी ने गला दबाकर कर हत्या कर देने को लेकर किया गया।
दरअसल 13 मार्च 2021 की रात्रि को देहरादून के एम्बेसडर होटल में कमरा नंबर 321 के अंदर मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मुस्कान हत्या कांड को अंजाम देने वाला जनपद चमोली के ग्राम गेरूड थराली निवासी 24 वर्षीय विजय उर्फ बिट्टू सिंह रावत, पुत्र पृथ्वी सिंह एक अपराधी किस्म का युवक है।

वह होटल जहाँ हत्या हुई
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना से तीन दिन पूर्व विजय लगभग 40 हजार रूपये व एक मोबाइल चोरी कर ऋषिकेश से देहरादून चला आया था और यहां सेलाकुई में रहकर उसकी मुलाकात मुस्कान से हुई थी। इसी बीच विजय मुस्कान को लेकर होटल एंबेसडर के कमरे कमरे नंबर 321 में ठहर गया था। बताया गया है कि रात्रि में पहले तो मुस्कान ने विजय के सात शराब का सेवन किया और जब उसका नशा वहां पर भी पूरा नहीं हुआ तो उसने स्मैक की मांग कर दी। इसी बीच। इसी बीच। इसी बीच विजय व मुस्कान का झगड़ा भी हुआ और विजय ने मुस्कान की मांग को पूरा न करते हुए उसके साथ जोर जबरदस्ती कर गला दबाने के बाद मौत के घाट उतार दिया था।फिर पकड़े जाने के डर से रात्रि में ही कमरे को बाहर से लॉक लगाकर वहां से फरार हो गया था। पुलिस के सामने यह हत्याकांड एक चैलेंज बन गया था।मोके पर एसपी सरिता डोबाल सहित सीओ सिटी शेखर सुयाल व नगर कोतवाल शिसुपाल नेगी पुलिस टीम के सात पुहुचे थे।क्योंकि शातिर हत्या आरोपी ने अपने बचाव के लिए होटल में सुनील कुमार पंत नाम के एक व्यक्ति की पहचान के लिए आईडी दी थी।ये बात अलग है कि वह आईडी चोरी की थी। आईडी के आधार पर ही पुलिस हत्याकांड के खुलासे को लेकर कानूनी कार्यवाही में जुटी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद हत्याकांड का आरोपी पुलिस के शिकंजे से नहीं बच सका और श्रीनगर पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान धर दबोचा तथा देहरादून पुलिस को सौंप दिया।इस हत्या कांड के सही खुलासे को लेकर नगर कोतवाल शिशुपाल नेगी भी भी इस आरोपी की तलाश में उसके पीछे अपनी टीम के साथ लगे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने इस घटना का खुलासा किया तो उससे पूर्व श्रीनगर पुलिस ने भी पुलिस ने भी हत्याकांड का पूरा मामला मीडिया के सामने पेश कर दिया था।
मुस्कान

पति का नाम देकर वेश्यावृत्ति करा रहा था जावेद
कलयुग में इंसान किस हद तक गुजर सकता है यह मामला मुस्कान हत्याकांड के बाद सामने निकल कर आया आया। बताया गया है कि होटल एंबेसडर में मोत की दहलीज पर पहुंची मुस्कान को जावेद नाम का ऑटो चालक पति का नाम देकर वेश्यावृत्ति के धंधे में भेजता था। यही नहीं नशे की लत में पड़ी मुस्कान बेझिझक किसी के भी साथ रात गुजारने पर मजबूर हो रही थी। यही नहीं मुस्कान के जीजा एवं बहन भी उस तरफ कोई ध्यान नहीं देते थे। जिसके चलते जावेद के भी हौसले बुलंद थे और अजनबी मर्दों के साथ भेजने में जावेद भी कोई परहेज नहीं रखता था। स्मेक की चाहत में मौत को गले लगाने वाली मुस्कान की कहानी आखिरकार एम्बेसडर होटल के कमरा नंबर 321 में हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो गई।

बड़ा शातिर निकला मुस्कान का कातिल
मुस्कान का कातिल दसवीं पास है तथा नौकरी न लगने के कारण अपने खर्चों की पूर्ति के लिये चोरी व ठगी की घटनाओं को अजांम देता है। वर्ष 2019 में कोटद्वार व ऋषिकेश में स्कूटी व मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। ऋषिकेश पुलिस ने जुलाई 2019 में विजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगभग 8 माह दून की सुद्धोवाला जेल में रहने बाद कोटद्वार में दर्ज एक मुकदमे के चलते पौडी जेल भेज गया था। जेल से छूटने के विजय ने चोरी व धोका दड़ी काम किये ।हरिद्वार में एक होटल में रूम सर्विस का काम किया ओर मौका देखकर होटल के गल्ले से लगभग 40 हजार रूपये व एक मोबाइल तथा सुनील कुमार पंत की आईडी चोरी कर देहरादून सेलाकुई आ गया तथा वहां एक गेस्ट हाउस में रूक गया था। दो दिन सेलाकुई में रूकने के बाद मुस्कान नाम की महिला से संपर्क हुआ। 13मार्च की रात्रि देहरादून के एम्बेसडर होटल में मुस्कान के साथ रूका। रात्रि में ही मुस्कान के साथ शराब पीने के बाद जब मुस्कान ने स्मैक की मांग की तो विजय स्मैक न दे सका, जिसके चलते मुस्कान जोर-जोर से चिल्लाने लगी ओर फिर मुस्कान की हत्या कर उसकी जुबा बन्द करदी।

इमरान चौधरी क्राइम रिपोर्टर

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button