जिस्मफरोशी व स्मैक के फेर में दफन हुई मुस्कान, कातिल अरेस्ट

इमरान चौधरी
देहरादून। राजधानी देहरादून के घंटाघर के पास बने आलीशान होटल एम्बेसडर में कमरा नंबर 321 में जिंदगी की आखरी सांस लेने वाली 21 वर्षीय मुस्कान की मौत आखिर जिस्मफरोशी के चलते या फिर स्मैक की चाहत में हुई। एक अजनबी के साथ रात गुजारने पर मजबूर होने के चलते यह मामला लोगों की दबी जुबां पर एक सवाल बनकर बनकर खड़ा है। यह बात अलग है कि पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया और हत्या का खुलासा स्मैक की लत पूरा न करने पर होटल के कमरे में आए उसके साथी ने गला दबाकर कर हत्या कर देने को लेकर किया गया।
दरअसल 13 मार्च 2021 की रात्रि को देहरादून के एम्बेसडर होटल में कमरा नंबर 321 के अंदर मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मुस्कान हत्या कांड को अंजाम देने वाला जनपद चमोली के ग्राम गेरूड थराली निवासी 24 वर्षीय विजय उर्फ बिट्टू सिंह रावत, पुत्र पृथ्वी सिंह एक अपराधी किस्म का युवक है।
पति का नाम देकर वेश्यावृत्ति करा रहा था जावेद
कलयुग में इंसान किस हद तक गुजर सकता है यह मामला मुस्कान हत्याकांड के बाद सामने निकल कर आया आया। बताया गया है कि होटल एंबेसडर में मोत की दहलीज पर पहुंची मुस्कान को जावेद नाम का ऑटो चालक पति का नाम देकर वेश्यावृत्ति के धंधे में भेजता था। यही नहीं नशे की लत में पड़ी मुस्कान बेझिझक किसी के भी साथ रात गुजारने पर मजबूर हो रही थी। यही नहीं मुस्कान के जीजा एवं बहन भी उस तरफ कोई ध्यान नहीं देते थे। जिसके चलते जावेद के भी हौसले बुलंद थे और अजनबी मर्दों के साथ भेजने में जावेद भी कोई परहेज नहीं रखता था। स्मेक की चाहत में मौत को गले लगाने वाली मुस्कान की कहानी आखिरकार एम्बेसडर होटल के कमरा नंबर 321 में हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो गई।
बड़ा शातिर निकला मुस्कान का कातिल
मुस्कान का कातिल दसवीं पास है तथा नौकरी न लगने के कारण अपने खर्चों की पूर्ति के लिये चोरी व ठगी की घटनाओं को अजांम देता है। वर्ष 2019 में कोटद्वार व ऋषिकेश में स्कूटी व मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया। ऋषिकेश पुलिस ने जुलाई 2019 में विजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लगभग 8 माह दून की सुद्धोवाला जेल में रहने बाद कोटद्वार में दर्ज एक मुकदमे के चलते पौडी जेल भेज गया था। जेल से छूटने के विजय ने चोरी व धोका दड़ी काम किये ।हरिद्वार में एक होटल में रूम सर्विस का काम किया ओर मौका देखकर होटल के गल्ले से लगभग 40 हजार रूपये व एक मोबाइल तथा सुनील कुमार पंत की आईडी चोरी कर देहरादून सेलाकुई आ गया तथा वहां एक गेस्ट हाउस में रूक गया था। दो दिन सेलाकुई में रूकने के बाद मुस्कान नाम की महिला से संपर्क हुआ। 13मार्च की रात्रि देहरादून के एम्बेसडर होटल में मुस्कान के साथ रूका। रात्रि में ही मुस्कान के साथ शराब पीने के बाद जब मुस्कान ने स्मैक की मांग की तो विजय स्मैक न दे सका, जिसके चलते मुस्कान जोर-जोर से चिल्लाने लगी ओर फिर मुस्कान की हत्या कर उसकी जुबा बन्द करदी।
