अपराध
हाईवे पर हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, तीसरा गंभीर

–दिल्ली दून हाईवे पर छपार के रामपुर तिराहे के निकट हुआ हादसा
-छपार थाना पुलिस ने छोटा हाथी को कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश की शुरू
-जनपद फरीदाबाद के नक्कड़पुर निवासी तीन दोस्त बाइकों पर सवार होकर पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-दून हाईवे पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों की दो बाईके रामपुर तिराहे के निकट आगे चल रहे छोटा हाथी वाहन में जा घुसी। हादसे में एक बाइक पर सवार दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कावड़ियों के परिजनों को हादसे की सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। हरियाणा प्रांत के जनपद फरीदाबाद के नक्कड़पुर निवासी तीन दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे। सोमवार तड़के करीब चार बजे हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटते समय जब वे छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहा के निकट पहुंचे, अचानक उनसे आगे चल रहे छोटा हाथी वाहन के चालक ने ब्रेक लगा दिए। इसके चलते तीनों कावड़ियों की तेज रफ्तार बाईके छोटा हाथी वाहन में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि एक बाइक पर सवार दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार उनका साथी कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। रामपुर तिराहा पर कावड़ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो कावड़ियों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक कावड़ियों की शिनाख्त फरीदाबाद के लकड़पुर शिवदुर्गा विहार निवासी निवासी सौरभ पुत्र नरेश व उसके दोस्त योगेश पुत्र विरेन्द्र के रूप में हुई है, जिनके परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए उनके शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिए गए हैं। वही, दूसरी बाइक पर सवार उनके घायल साथी की पहचान फरीदाबाद के ही प्रदीप के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छोटा हाथी को कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसएचओ थाना छपार आशुतोष कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।