अपराध
प्रेमी ने माशूका को अपने घर बुलाकर मौत की नींद सुला दिया

चरथावल क्षेत्र के गांव हरनाकी का मामला, पुलिस ले शव पीएम को भेजा
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव हरनाकी में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। महिला के परिजनों ने प्रेमी बताए जा रहे पड़ोसी युवक पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हरनाकी निवासी सुनीता (40) पत्नी राजू की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला के ससुर व बेटे का आरोप है कि सुनीता के पड़ोसी युवक से काफी समय से प्रेम संबंध थे और करीब एक पखवाड़े पूर्व परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा भी था। उस समय दोनों ने आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन देकर माफी मांग ली थी, जिसके बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। महिला के परिजनों का आरोप है कि बुधवार रात प्रेमी ने महिला को बहाने से अपने घर बुलाया था, जहां उसने धोखे से जहर दे दिया गया, जिससे महिला की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर चरथावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतका के बेटे राहुल ने बताया कि 15 दिन पहले मां और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा था। मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि 20 जुलाई को उसकी मम्मी को धोखे से आरोपित ने घर बुलाया और खाने की किसी चीज में जहर मिलाकर दे दिया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।