अपराध
पेड़ पर लटका मिला कांवडिये का शव, पत्नी से विवाद के बाद जान दी

पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
मुजफ्फरनगर में छपार हाईवे के किनारे पर बिजोपुरा तिराहे के पास स्थित खेत में पेड पर शिवभक्त का शव लटका मिला। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी से अनबन के बीच सुसाइड की चर्चा है।
शनिवार सुबह को साढे नौ बजें के लगभग क्षेत्र के गांव बिजोपुरा के पास हाईवे के किनारे स्थित खेत में पेड पर कांवडिये का शव लटका देखकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जिससे पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त बागपत के खेकडा निवासी मोहित पुत्र रामशरण पांचाल के रुप में हुई। जो फिलहाल काशीराम कालोनी सहारनपुर में अपनी बहन के पास रहकर पेपर मिल में नौकरी करता था। स्वजन के अनुसार वह हरिद्वार से कांवड लेकर पुरा महादेव जल चढाने जा रहा था। छपार इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मृतक की पत्नी छोडकर चली गई। जिससे वह टेंशन में चल रहा था। शनिवार को उसने अपने ही लाल अगोछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है परंतु स्वजन अभी तक नही पहुंचे है।
अज्ञात चोरो ने दो घरो से सोने चांदी के जेवर चोरी किये
-दोनो पीडित लोगो ने थाने में अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाने में तहरीर
मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गढी में अज्ञात चोरो ने दो घरो के अन्दर कूदकर कमरो में रखी अल्मारी के ताले तोडकर नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिये। प्रातः होने पर घर के लोगो को चोरी होने की जानकारी हुई। मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गढी निवासी ब्रजपाल पुत्र कश्मीर सिंह किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। अज्ञात चोरो ने इसके घर में घुसकर अनाज व कपडे व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पडोसियों ने जब इसके घर का ताला खुला देखा तो उन्होने ब्रजपाल को सूचित किया। ग्राम रसूलपुर गढी में ही इसी रात में अज्ञात चोरो ने तौकीर पुत्र शफीक के घर में घुसकर सेफ अलमारी के ताले तोडकर सेफ में रखी आधा किलो चांदी व चार तौले सोने के जेवरात चोरी कर लिये। चोरी की वारदात के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। प्रातरू होने पर कमरे के दरवाजे व सेफ अलमारी के ताले खुले देखकर परिजन सन्न रह गये। जब इन्होने अलमारी में देखा तो वहां से सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। सूचना मिलने पर मीरापुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा घटना की जानकारी प्राप्त की। दोनो पीडित लोगो ने थाने में अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाने में तहरीर दी है।