अपराध
साहब! शराबी शौहर मेरी जान ले लेगा? कई बार आग लगा चुका

मुजफ्फरनगर में शराब के नशे में शराबी पति द्वारा मारपीट करने की शिकायत लेकर पीड़ित पत्नी पुलिस थाने पहुंची। पीड़ित महिला गुलिस्ता ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है और उसके कपड़ों को जला देता है।
पुरकाजी के मोहल्ला कुरैशीयान निवासी गुलिस्ता पुत्री खुर्शीद ने कई अन्य महिलाओं के साथ पुलिस थाना पहुंचकर अपने पति शमीम पुत्र मरहूम मोहसिन निवासी मोहल्ला बैरियान थाना जानसठ के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुऐ। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर मारपीट व गाली गलौज करता है।और मना करने पर मेरे कपड़े तक जला देता है। पीड़ित महिला गुलिस्ता ने बताया उसके पति ने उसे तलाक दे रखा है। इसी कारण वह अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके आकर रहने लगी है और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। महिला ने पुलिस से शिकायत पत्र में गुहार लगाई है कि अब वह अपने शराबी पति के साथ नहीं रहना चाहती और उससे समझौता चाहती है। भाजपा नेत्री हिना चैधरी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं का प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी से मिला महिला को इंसाफ दिलाने की मांग रखी, भाजपा नेत्री हिना, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष रितु सिंगल ,गिन्नी, रिहाना, नरगिस ,मिंटू अन्य कई महिला थाने में मौजूद रही।
बालिकाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप
मुजफ्फरनगर में मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कैथोडा में घर में अकेली दो बच्चीयों से छेडछाड कर एक युवक फरार हो गया। परिजनो ने युवक के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम कैथोडा में एक परिवार की दो 8 वर्षीय व 10 वर्षीय बच्चियां घर में अकेली थी। इनके परिवार के लोग खेती के कार्य से घर से बाहर गये हुए थे। उसी दौरान पडोसी युवक इनके घर में घुस गया और दोनो बच्चियों के साथ अश्लील हरकते करने लगा। बच्चियों के शोर मचाने पर युवक उन्हे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। परिजनो के घर पहुंचने पर बच्चियों ने पूरी घटना बतायी। परिवार के लोग एकत्र होकर थाने पहुंच गये तथा युवक के विरूद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार करने के लिये उसके घर में दबिश दी लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार
मुजफ्फरनगर में भौराकला थाना क्षेत्र के गांव हडौली निवासी प्रेमी युगल कुमारी आशु व गौरव बुधवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे। प्रेमी युगल ने एसएसपी विनीत जायसवाल से मिलकर बताया कि वे दोनों बालिग है और उन्होंने गत 9 जुलाई को प्रेम-विवाह कर लिया है। प्रेमी युगल ने बताया कि हाईकोर्ट ने भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। युवती आशु ने अपने परिजनों से जान-माल का खतरा जताते हुए कहा कि उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने भौराकला थाना पुलिस को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।