शामली रोड पर 8 नकाबपोश बदमाशो ने युवती को किया किडनैप, डायल 112 ने बचाई जान

मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके में दिनदहाड़े बदमाशो ने युवती को अपहरण के इरादे से घसीट लिया। आरोप है कि बदमाश युवती को बाइक पर डालकर ले गए।इस बीच डायल 112 को किसी राहगीर ने घटना की सूचना दी। मात्र 6 मिनट में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को मुक्त कराया।

शामली जनपद के गढ़ीपुख्ता थाना इलाके के गाँव मालेंडी निवासी स्वाति पुत्री मिस्टर अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर शामली से मुज़फ्फनगर जा रही थी। जैसे ही बाइक सवार तितावी इलाके के काजीखेड़ा में निर्माणाधीन टोल बूथ के नज़दीक पहुंचे। अचानक ही 4 बाइको पर सवार 8 युवकों ने ओवर टेक कर युवती को घसीट लिया और अपहरण के इरादे से साथ ले चले। इस बीच सागर नाम के एक राहगीर ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पीआरवी 2208 मौके पर पहुंच गई और लड़की को बदमाशो के चंगुल से मुक्त कराया गया।
पीछा कर रहे थे बदमाश
बाइक सवार बदमाश पहले से ही युवती का पीछा कर रहे थे। सभी 8 लोगो ने मुह पर कपड़ा बांध रखा था। जैसे ही सुनसान जगह दिखाई दी इन लोगों ने बाइक के पीछे बैठी युवती को जबरन घसीटकर अपनी बाइक पर बीच मे बैठा लिया।
डायल 112 की सतर्कता से बची जान
सिर्फ 6 मिनट में पुलिस विभाग की पीआरवी मौके पर पहुच गई थी। डायल 112 को देखकर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। आरोपियों की पहचान नही हो पाई। अपहरण के पीछे क्या मकसद रहा इसकी भी कोई पुष्टि नही हो पाई है।
तितावी पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया
तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने ट्रू स्टोरी से बातचीत में इस पूरे मामले को संदिग्ध बताया। उनका कहना था कि इस मामले की जांच की जा रही है। सारी घटना फर्जी प्रतीत हो रही है।