पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने गैस कटर से काटा एटीएम, आग लगी तो सामान छोड़कर हुए फरार

अनिल शर्मा
मेरठ के मवाना कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने देर रात एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट डाला। बदमाश कैश तक पहुंचने ही वाले थे कि अचानक एटीएम मशीन में आग लग गई। जिसके बाद बदमाश अपना सारा सामान छोड़कर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। राह चलते लोगों ने एटीएम से धुआं उठता देखा तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। दोपहर बाद तक बैंक की टीम आग में हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी थी। वहीं सात घंटे बाद पहुंची बैंक की टीम ने एटीएम मशीन को खोलने का प्रयास किया, लेकिन मशीन खुल नहीं पाई।
जानकारी के मुताबिक मवाना कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एसबीआई बैंक का एटीएम है। बताया जाता है सुबह लगभग 4:00 बजे राह चलते लोगों ने एटीएम के शटर से धुआं उठता देखा तो मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस चौकी पर दी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो एटीएम मशीन सुलग रही थी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। पुलिस को एटीएम मशीन के केबिन में से गैस कटर, सिलेंडर और कई औजार बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी कैंट एसबीआई के अधिकारियों को दी। जिसके बाद सुबह अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। बताया जाता है कि बदमाश गैस कटर से मशीन को काटकर कैश तक पहुंच गए थे। मगर संभवत: इसी दौरान मशीन में आग लग गई और बदमाश घबराकर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है लगभग चार या पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उधर, दोपहर तक बैंक की टीम एटीएम में जांच कर रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद आग लगने से कैश का भी नुकसान हुआ है। उधर, चौकी के निकट हुई इस घटना ने रात में पुलिस गश्त और सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी है। शनिवार को बैंक की टीम दौबार मशीन खोलने का प्रयास करेंगी। फिलहाल एटीम को बंद कर पुलिस डयूटी लगा दी गई है। उधर सीओ उदय प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर सारे मामले की जानकारी ली ओर अफसरों को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं थाना प्रभारी विष्णु कोशिक लगातार बैंक स्टाफ के साथ एटीएम को लेकर संपर्क बनाए हुए है।