अपराध
कलयुगी मां ने ही प्रेमी से कराई थी अपने पुत्र की हत्या

अवैध सबंधो में बाधक बना था पुत्र, पुलिस ने 12 घंटे में किया घटना का अनावरण
मुजफ्फरनगर में बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल में आशीष उर्फ काला की हत्या का पुलिस ने मात्र 12 घंटो में सनसनीखेज खुलासा करते हुए युवक की मां व उसके प्रेमी को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मां ने प्रेमी संग अवैध संबंधों में बाधक बनने पर बेटे की गला दबाकर हत्या की थी, जिसके बाद शव को ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में मंगलवार दोपहर प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार को बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल स्थित एक ट्यूबवेल की हौज में युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त गांव कुरथल के ही आशीष उर्फ काला पुत्र मामचंद के रूप में हुई थी, जिसके गले पर निशान थे। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की गई तो युवक की मां मुनेश के गांव के ही सतेंद्र उर्फ नाथा पुत्र चमन सिंह ठाकुर से अवैध संबंधों की बात सामने आई थी। जांच में पता चला कि आशीष उर्फ काला अपनी मां व उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों का विरोध करता था। इसी के चलते मां मुनेश ने अपने प्रेमी संग मिलकर बेटे आशीष उर्फ काला की गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद शव को ले जाकर ट्यूबवेल की हौज में फेंक दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।