दारु के नशे में नाली में गिरे युवक की जान गई, हत्या की आशंका पर शव पीएम को भेजा गया

मुजफ्फरनगर में मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा में गांव के बाहर एक खेत की नाली में गांव निवासी युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के गांव भुम्मा निवासी विपिन पुत्र संते उम्र करीब 32 वर्ष का शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत की नाली में पड़ा मिला। युवक का शव नाली में पड़ा देख युवकों की हत्या की आशंका के चलते गांव में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या की सूचना पर मीरापुर व रामराज पुलिस सूचना पर पहुची और शव की गहनता से जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई अनिल पुत्र संते ने थाने में तहरीर दी है कि उसका छोटा भाई शराब पीने का आदि था व सोमवार की सुबह से शराब पी रहा था। शराब के नशे में वह गांव के बाहर एक खेत की नाली में गिर गया और उसकी मौत हो गई।