चोरी हुए बैलो के अवशेष जंगल मे मिलने पर BJP कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जताया

भोकरहेड़ी में गौकशी की घटना को लेकर भाजपाईयों का प्रदर्शन,चोरी हुए दो बैलों के अवशेष जंगल मे मिले
चोरी हुए बैलो के अवशेष जंगल मे मिलने पर BJP कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जताया@Uppolicehttps://t.co/SpkQjztuP6 pic.twitter.com/E2tkHhWs7Z
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 16, 2022
काज़ी अमजद अली
मुज़फ्फरनगर के जंगल में गौ वंश के अवशेष मिलने से हड़कम्प मच गया गौ कशी की घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। तथा घटना को लेकर भारी रोष प्रकट किया।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित गोगा जहारवीर म्हाड़ी के पास बीते शनिवार –रविवार की रात्रि अरविन्द पाल के दो बैल चोरी हो गए थे। जिनकी तलाश जारी थी। मंगलवार की सुबह शुक्रतारी मार्ग के पास गन्ने के खेत मे बैलों की खाल,सींग आदि अवशेष पशु चराने गए ग्रामीण को पड़े मिले। ग्रामीणों द्वारा अवशेषों की शिनाख्त अरविन्द पाल के बैलों के रूप में की गई। चोरी हुए गौवंश के कटान की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँचे शुक्रताल चौकी इंचार्ज ललित ने घटना की जानकारी की पशु चिकित्सक के प्रतिनिधि ने अवशेषों की जाँच की व अवशेषों को खेत मे दबवाया। वहीं भोकरहेड़ी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओँ का खुलासा न होने व बैल चोरी की घटना की रिपोर्ट तुरन्त दर्ज न करने को लेकर भोपा पुलिस पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए चार घण्टे में गौ कशी की घटना के खुलासे की मांग की वहीं पीडित अरविन्द पाल ने अपने दो बैलों की चोरी व उनकी गौ कशी को लेकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शुकतीर्थ मण्डल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत, पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार,रामकुमार शर्मा,चौ.देवेंन्द्र सिंह,चौ.बृजवीर सिंह,नीटू सहरावत,रवि आर्य ,विपुल कुमार,अश्विनी कुमार,संजीव कुमार,मोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।