अपना मुज़फ्फरनगर
छात्रा के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर किये वायरल, आरोपी कोचिंग शिक्षक जेल गया

छात्रा के फोटो एडिट कर वायरल करने वाला कोचिंग शिक्षक दबोचा
मुज़फ्फरनगर–भोपा : छात्रा के फोटो को एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने व विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी ट्यूशन अध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि वह मोरना के स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भोपा के तुषार वत्स के पास कोचिंग करती थी। आरोप है कि शिक्षक ने उसके फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसका पता चलने पर उसने विरोध किया तो उल्टे उसे ही जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीते गुरुवार को शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी शिक्षक तुषार को शुक्रवार को जेल भेजा गया है।