अपना मुज़फ्फरनगरअपराध
मवेशी ठेकेदार की बेटी से दोस्ती के फेर में चली गई नौकर की जान,दो हत्यारोपियो को पुलिस ने भेजा जेल

फ़रीद अंसारी
मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली में शुक्रवार को एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि गांव तिसंग में बिहार प्रांत का रहने वाला 50 वर्षीय इस्लाम गांव तिसंग के ही रहने वाले मृत मवेशी ठेकेदार इरफान पुत्र रशीद के यहां पिछले 17 वर्ष से नौकरी कर रहा था। एसपी देहात ने बताया कि नौकर इस्लाम के अपने मालिक ठेकेदार इरफान की बेटी से अनैतिक संबंध हो गए थे। मालिक व उसके परिवार के लोगों ने नौकर को गलत हरकत करते हुए भी पकड़ लिया था। इसी बात को लेकर ठेकेदार इरफान नौकर को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे थे। 29 अगस्त को ठेकेदार इरफान ने गांव के रहने वाले नाबालिक शानू पुत्र शकील से शराब के ठेके से शराब मंगवाई। ठेकेदार इरफान अपने नौकर इस्लाम को गांव के पास ही स्थित यासीन के गन्ने के खेत में बुलाकर ले गया। जहां पर इरफान ने अपने नौकर इस्लाम को पहले शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया, तो ठेकेदार ने अपने पुत्र दानिश को बुलाया। इरफान और उसके पुत्र दानिश ने मिलकर छुरे से अपने नौकर इस्लाम का गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बाप व बेटा दोनों मौके से फरार हो गए। 30 अगस्त की शाम को गन्ने के खेत में नौकर इस्लाम का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने चैकीदार शफक्कत की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस उसी दिन से हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी। एसपी देहात ने बताया कि एक सितंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव मंतोड़ी बस अड्डे व घटायन रोड पर बने यात्री शेड से इरफान पुत्र रसीद व उसके पुत्र दानिश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब खरीदकर लाने वाले किशोर शानू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने नौकर की हत्या करना स्वीकार किया है। जानसठ पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद एवं कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त छुरा व खून में सने कपड़े व चप्पल बरामद किए। पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र और किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।