अपना मुज़फ्फरनगर
SD इंटर कॉलिज में आयोजित हुई शूटिंग प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर शहर के रोड़वेज बस स्टेंड़ के पास समीप एसड़ी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहनपाल एवं वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य राजेश कुमारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुक्रवार को एसड़ी कॉलेज इंटर कॉलेज में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों ने निशानें बाजी में अपना हुनर दिखाते हुए टारगेट पर एक के बाद एक वार करते गये। प्रधानाचार्य सोहनपाल ने प्रतिभागी शूटरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपने बच्चों के स्वस्थ जीवन और स्वस्थ परिवेश देने में सफल होते हैं। खेल स्पर्धाएं हमारे सर्वांगीण विकास में बड़ा योगदान प्रदान कहती हैं। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक सर्वश्री सत्यकाम तोमर, अक्षय कुमार, प्रदीप लाल, गया प्रसाद प्रजापति, विकास मोतला, सुभम पाल,रमेश सिंह,यशपाल सिंह के अलावा शारीरिक शिक्षिका बबिता राणा, रचना रावत, प्रियंका शर्मा, प्रीती शर्मा,आदि का विशेष सहयोग रहा।